रिपोर्ट – सुमित कुमार पाठक पतरातु
अंचल अधिकारी कार्यालय पतरातू में अंचल अधिकारी मनोज चौरसिया के द्वारा झारखण्ड अलग राज्य निमार्ण के आन्दोलनकारियों को परिचय पत्र दिया गया,जो झारखण्ड अलग राज्य आंदोलन को धारदार बनाने एवं झारखण्ड अलग राज्य आंदोलन मे अहम् भूमिका निभाए थे,
जिसमे परमेश्वर प्रसाद भूरकुंडा, क्यूंम अंसारी जयनगर, शिवचरण महतो लपंगा महुआ टोला, टिकेश्वर महतो चिकोर, गंगाधर महतो रोचाप पालू, सीताराम मुंडा सुथारपुर, ब्रह्मदेव महतो चैनगड़ा, भगीरथ महतो चैनगडा, जगदेव महतो रोचाप, बाबूलाल महतो सुथरपुर, हरिशंकर चौधरी भूरकुंडा, झलकु बेदिया बिचा ओरियातु, जयप्रकाश बेदिया सुथरपुर, नरेश गंझु सुथरपुर,नरेश गंझु सुथरपुर,रामदयाल गंझु इंचापिरी हफुवा, लालदेव मुंडा चिटो आदि मौजूद थे।
Leave a comment