रामगढ़ जिले के बरका सयाल क्षेत्र में आज विस्थापित समिति ने न्यू बिरसा पोटंगा स्थित की बैठक।। बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष सूरज बेसरा एवं संचालन गणेश गंझू ने किया।मौके पर विस्थापित समिति के अध्यक्ष सूरज बेसरा ने कहा कि हमलोगों ने सीसीएल प्रबंधन को कंपनी के हित में अपना जमीन दिया। रोजगार का एकमात्र साधन रोड सेल है। रोड सेल से ही यहां के विस्थापितों को रोजगार मिलता है। लेकिन प्रबंधन द्वारा रोड सेल के लिए गुणवता का कोयला आपूर्ति भी प्रतिदिन नहीं किया जाता है। जिससे रोड सेल का गाड़ी कई दिनों तक कोलियरी में ही खड़ा रहता है। सीसीएल प्रबंधन से समिति मांग करती है कि प्रतिदिन रोड सेल के लिए कोयला दिया जाए। विस्थापित ग्रामीणों ने एक स्वर में कहा कि न्यू बिरसा में जो 4000 टन तक पावर हाउस कोयला आता है उसे रोड सेल के माध्यम से उठाया जाय। जिससे पोटंगा के सभी टोला के विस्थापितों को सुचारू रूप से रोजगार मिल सके।बैठक में विस्थापित समिति के कोषाधक्ष संजय करमाली, विश्वनाथ मांझी, बिनोद हेंब्रम, सन्नी सोरेन, गिरधारी प्रजापति, अकल मुंडा, पप्पू हंसदा, पंकज हेंब्रम, विजय सोरेन, अजय मरांडी, प्रेम सोरेन, अजय करमाली, अजय बेसरा, सुखराम बेसरा, पप्पूलाल मांझी, लालधारी मुर्मू, राजू करमाली, लीलमुनी देवी, क्रांति देवी, तलमी देवी, कर्मी देवी, सरिता देवी, अनिता देवी, अनिता हंसदा, माइनो देवी, रीना देवी, फूलमती देवी, डोरको देवी, तारा देवी, उषा देवी, लक्ष्मी देवी, बेबी देवी, ममता देवी,
Leave a comment