रामगढ़ जिले के बरकासयाल उरीमारी क्षेत्र के ग्राम रोहन गड़ा में जबरन जमीन घिराव करने आएं बिरसा मैनेजमेंट के अधिकारी एवं ग्रामीण के बीच हुई नोंक-झोंक। बताते चलें की ग्रामीणों के गांव में उनके अपने जमीन पर घेरा करने आए बिरसा मैनेजमेंट के ठेकेदारों द्वारा जबरन जमीन घेरे जा रहें थे इस बीच ग्रामीणों द्वारा जमकर विरोध किया गया और ग्रामीणों ने जेसीबी मशीन को बंधक बनाकर कब्जे में लिया। इस मामले संबंधित सूचना प्राप्त होते ही आरसीएमयू के नेता राजू यादव घटनास्थल पहुंचे जिसके बाद आरसीएमयू नेता राजू यादव के नेतृत्व में ग्रामीण और बिरसा मैनेजमेंट के ठेकेदारों से वार्ता की गई जिसके बाद मशीन छोड़ा गया। और मामला शांत किया गया । और जबतक मैनेजमेंट से बातचीत नहीं होगी आगे की कोई कार्रवाई कार्य नहीं होगी और जमीन का घेराव भी नहीं किया जाएगा।और मुख्य रूप से सीता राम किस्कू , कानू मरांडी,डॉक्टर जीआर भगत, महादेव बेसरा,कंचन मांझी,लालू महतो, पूरण मांझी,अजय मिश्रा,बाल्मिकी यादव,रवि मांझी,दीपक यादव,बिनोद प्रजापति,सिगु मांझी, कमलेश यादव,राधे श्याम रजक,राकेश, श्याम और सभी ग्रामीण सामिल थे।
Leave a comment