JharkhandPoltical

झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री बादल पत्रलेख का नामांकन दाखिल करने के पश्चात सोनारायठाढ़ी प्रखंड के गठबंधन के घटक दलों की हुई एक बैठक

Share
Share
Khabar365news

सोनारायठाढ़ी/संतोष शर्मा :


इंडिया गठबंधन के जरमुंडी विधानसभा क्षेत्र से वर्तमान विधायक तथा झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री बादल पत्रलेख का नामांकन दाखिल करने के पश्चात शुक्रवार को सोनारायठाढ़ी प्रखंड के गठबंधन के घटक दलों की एक बैठक सरस्वती विद्या निकेतन परिसर में की गई। बैठक की अध्यक्षता झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सद्दीक अंसारी ने करते हुए सभी नेताओं तथा कार्यकर्ताओं से राय लेकर चुनाव जीत की रणनीति बनाई। सभी नेताओं तथा कार्यकर्ताओं ने एक मत होकर जरमुंडी विधानसभा से अपने प्रत्याशी को ऐतिहासिक जीत दिलाने का संकल्प लिया। सभी ने कहा कि बादल पत्रलेख ने सभी क्षेत्र का सर्वांगीण विकास करने के साथ सभी के दुःख दर्द में दिन रात चौबीस घंटे लगे रहे हैं।
बैठक में पूर्व मंत्री बादल पत्रलेख ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि आज की गठबंधन की बैठक बड़े ही शिद्दत से आगामी पांच सालों का भविष्य तय करेगी। मुझे दो बार विधायक बनाया, आपके आशीर्वाद से मंत्री बने। जब कोई पद पर रहकर अपना कार्य करते हैं तो कुछ कमियां रह जाती है। हमारे कार्यकाल में गाहे-बगाहे,अंजान में को कमी या गलती हो गई हो गई हो, हमारे कार्य से किसी को कोई आहत पहूंची होगी, उसके लिए क्षमा प्रार्थी हूॅं। आज भी हर दिन के भांति सुबह शाम दिन रात अपने क्षेत्र में लोगों के बीच,उनकूघर जाते रहता हूॅं। इस बार सरकार बनी, मंत्री का शपथ लिया तभी कोरोना माहामारी ने दस्तक दिया। उससे भी सफलता पूर्वक निबटा तो सरकार को गिराने का प्रयास किया गया, हमारे मुख्यमंत्री को जबरन जेल में डाला गया। बाबजूद सरकार ने राज्य के गरीबों,मजदूरों, किसानों,आदिवासियों, दलितों,पिछड़ों, अल्पसंख्यकों महिला,पुरुषों, बच्चों के साथ सभी जाति धर्मों के लिए काम किया है। गरीबों के घर चौपहिया वाहन मिला, पेंशन के लिए तरस जाने वाले सभी वृद्धों, विधवा बहनों, दिव्यांग जनों के लिए सर्वजन पेंशन, अट्ठारह वर्ष से ऊपर सभी महिला बहनों के लिए मेइंया योजना,कृषि ऋण माफी, दो सौ युनिट मुफ्त बिजली,हर बालिकाओं को अट्ठारह वर्ष तक चालीसा हजार रुपए सावित्रीबाई योजना, सभी सड़कों की सुदृढ़ीकरण,पारा शिक्षक, सहिया, जलसहिया,कृषक मित्रों, आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका, रसोई का वेतन वृद्धि, फ़सल बीमा भुगतान, सुखाड़ राहत योजना, छात्रवृत्ति, जैसे सेंकड़ों योजना लाकर इतिहास रचा है। ऐसी सरकार को फिर से स्थापित करना है। ऐसी योजनाओं का विरोध करने वाले विपक्षी लाभ लेने के लिए पहले लाइन लग जाते हैं।
आप सभी कार्यकर्ता मेरी ताकत हैं। आप सभी अपनी पुरी ताकत से लग जाएं ताकि यह सीट पुनः गठबंधन के थैली में जाएं। आज से और अब से ही इस चुनाव को फतह करने के लिए जुट जाऐं। बुथ को मजबूत करने के लिए पंचायत स्तर पर कोर्डिनेशन कमिटी बने। जिनके अनुसार यह चुनाव लड़ा जाएगा।
जरमुंडी विधानसभा प्रभारी डॉ मुन्नम संजय ने कहा कि कार्यकर्ता ही नेता बनाते हैं। आपके बिना कार्यक्रम से लेकर मतदान केंद्र पर संघर्ष करते हैं। कार्यकर्ता चुनाव जीतते और हारते हैं। आप जीत का सेहरा बांधने वाले हैं। पूर्व की कमियों और शिकायतें को दूर कर पूरी एकजुटता के साथ इसे चुनाव को रिकॉर्ड मतों से जीतना है। बादल एक सच्चे सेवक तथा सजग प्रहरी हैं।आज विधानसभा में विकास देखने को मिलता है। हर मोड़ पर हर गांव टोलों में योजनाओं का बोर्ड दिखता है।
ऐसे सेवक को इंडिया गठबंधन कोर्डिनेशन कमिटी बनाकर सभी जाति धर्मों , महिला पुरुषों को लेकर योजनाबद्ध तरीके से एक रणनीति तहत चुनाव लड़ कर जीताना है तथा पुनः हेमंत सोरेन के नेतृत्व में पूर्ण बहुमत की गठबंधन की सरकार बनानी है। बादल आपकी विचारधारा को जिंदा रखकर पार्टी के साथ आपके विश्वास पर खरा उतरा।
उक्त कार्यक्रम में कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रो उदय प्रकाश, जिला महासचिव दिनेश कुमार मंडल,झामुमो के श्री सिंह,सूरज झा,महेंद्र यादव, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष नैयाज अहमद,उपेन्द्र राय,सतेंद्र हाजरा,बीस सूत्री अध्यक्ष नजाबुल अंसारी ने अपनी बातों को रखा तथा वरिष्ठ नेता कृष्णा पासवान, सुबोध राय, कुमार मणी टुडू,महेंद्र यादव,सोहेल अंसारी,राजेश कुमार,मुख्तार अंसारी,सोयेब अंसारी,गंगाधर यादव, जगदीश नोनिया,हामिद अंसारी,राजकुमार यादव, जयनारायण राउत,मुखिया सुमित मंडल,खुर्शीद,मुबारक अंसारी,पंचायत समिति मुन्ना सोरेन,मादरा सोरेन, सोहनलाल,आलम अंसारी, शिबू बाश्की, जितेंद्र मंडल, वैद्यनाथ यादव, मुख्तार अंसारी,राजेश हांसदा, भागीरथ पाल, हिदायत अंसारी,गोपाली यादव, प्रमोद यादव, महेंद्र राय, नरेश यादव आदि सैकड़ों मौजूद थे।
भवदीय।

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Categories

Calender

January 2026
M T W T F S S
 1234
567891011
12131415161718
19202122232425
262728293031  







Related Articles
BreakingjamshedpurJharkhandजमशेदपुरझारखंडब्रेकिंग

25 लाख लेकर निकला कारोबारी पुत्र लापता, कार बरामद

Khabar365newsजमशेदपुर के बिष्टुपुर थाना क्षेत्र स्थित सीएच एरिया से एक प्रतिष्ठित कारोबारी...

JharkhandpatratupatratuRamgarh

पतरातू पीवीयूएनएल में लोहरी उत्सव का आयोजन हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

Khabar365newsरिपोर्ट – सुमित कुमार पाठक पतरातु पतरातू विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड (पीवीयूएनएल)...

JharkhandpatratupatratuRamgarh

स्व. पवन सिन्हा एवं नबल सिंह मेमोरियल वॉलीबॉल टूर्नामेंट 2026 की चैंपियन बनी CISF की टीम

Khabar365newsरिपोर्ट – सुमित कुमार पाठक पतरातु पीटीपीएस पतरातू में आयोजित स्व. पवन...