Uncategorized

छात्रवृत्ति में हो रही लापरवाही के खिलाफ भड़का छात्रों का गुस्सा, विश्वविद्यालय में ताला बंदी

Share
Share
Spread the love

डीएसपीएमयू के छात्र पिछले दो महीने से छात्रवृत्ति (स्कॉलरशिप) की समस्या को लेकर लगातार परेशान हैं। बार-बार आवेदन और कॉल करने के बावजूद न तो किसी तरह की सुनवाई हुई, और न ही डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर (DSW) द्वारा कोई ठोस जवाब दिया गया। छात्रों का सब्र आज टूट गया।

अखिल झारखंड छात्र संघ (AJSU छात्र संघ) के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष बबलू महतो के नेतृत्व में सैकड़ों छात्रों ने आज विश्वविद्यालय के गेट पर जोरदार प्रदर्शन करते हुए ताला बंदी कर दी। छात्रों का आरोप है कि DSW को बार-बार कॉल करने के बावजूद वह फोन नहीं उठा रहे थे। आखिरकार 5 घंटे तक इंतजार करने और प्रशासन की लापरवाही से तंग आकर, छात्रों ने DSW को जबरन पकड़कर विश्वविद्यालय से बाहर निकाला और पैदल ही कल्याण विभाग तक ले गए। वहाँ जाकर जबरन जवाबदेही तय करवाई गई और कल्याण विभाग की लापरवाही के खिलाफ अधिकारियों को चेताया गया कि अगर जल्द ही छात्रवृत्ति से जुड़ी समस्याओं का समाधान नहीं किया गया, तो आंदोलन और भी उग्र होगा। AJSU छात्र संघ स्पष्ट शब्दों में चेतावनी देता है कि अगर छात्रों की समस्याओं को नजरअंदाज किया गया, तो पूरे झारखंड में शिक्षा विभाग और कल्याण विभाग के खिलाफ बड़ा जन आंदोलन खड़ा किया जाएगा। मोके में कमलेश महतो, शिवम , राज , वाशिम, दया , एम तमाम वोकेशन कोर्स के छात्र छात्रा उपस्थित थे ।

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Categories

Calender

June 2025
M T W T F S S
 1
2345678
9101112131415
16171819202122
23242526272829
30  







Related Articles
Uncategorized

अनाथ बच्चों का आधार पहचान आवश्यक : रवि कुमार भास्कर

Spread the loveतृतीय रॉस्टर में ईटकी, नगड़ी, बेड़ो व लापूंग प्रखंड को...