रामगढ़ जिले के पतरातु न्यू मार्केट शिव मंदिर स्थित आज सावन की सप्तमी सोमवारी को बड़कागांव विधायक सुश्री अंबा प्रसाद ने पीटीपीएस स्थित न्यू मार्केट शिव मंदिर में पुजा- अर्चना किया एवं अखंड- कीर्तन का उद्घाटन करते हुए भजन कीर्तन में शामिल हुई और अखंड मंडली की मांग पर उन्हें चार काँशे के झाल यंत्र उपलब्ध कराया| वही मौके पर मुख्य रूप से कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष सुजीत कुमार पटेल, पंचायत समिति सदस्य अनिता जैन,वार्ड सदस्य तेरूस देवी, अंजन प्रसाद,महावीर अग्रवाल,अनिल कुमार, संजीव सिंह,,मंटू सिंह अरुण चौरसिया ,अरुण कुमार,संजय सिंह शाहिद भजन मंडली से पंडित राधेश्याम दुबे,सुनील पंडित, कांति सिंह,केदार प्रसाद, रामाकांत सिह, विश्वनाथ प्रसाद, यमुना शर्मा, संजय पांडे , मेजर विजय सिंह, पंचम प्रसाद,वीरेंद्र , राजकुमार सिंह,गोपाल सिंह , कृष्णा सिंह, शिवकुमार,वहीं महिला मंडल से कौशल्या देवी, सुमित्रा देवी ,गीता देनी ,पिंकी चौरसिया ,नीतू कुमारी, सुमि कुंडू सहित सैकड़ों महिला-पुरुष उपस्थित थे|
Leave a comment