
रिपोर्ट – सुमित कुमार पाठक पतरातु
आदिवासी नेता सह पड़हा राजा सोमा मुंडा की हत्या के विरोध में आदिवासी संगठनों के झारखंड बंद का पतरातू में भी असर दिखा पतरातू से रांची जाने वाली छोटे बड़े वहां बस सभी लगभग चार घंटा से ज्यादा रांची जिले के पिठोरिया थाना अंतर्गत राहड़ा पुल के पास सुबह से ही बंद समर्थक सड़कों पर उतरे हुए थे दोनों तरफ से आवाजाही गाड़ियों की बंद रही चार घंटा लगभग जिससे कई लोग परेशान दिखे.

बंद समर्थक नारेबाजी करते दिखे. प्रदर्शनकारियों की मांग है कि सोमा मुंडा के हत्यारों की जल्द गिरफ्तारी हो और पीड़ित परिवार को न्याय मिले.
Leave a comment