रामगढ़ जिले के पतरातु भुरकुंडा में आज हजरत पैगम्बर मोहम्मद साहब का जन्म दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान पतरातु ब्लोक चौक सहित भुरकुंडा कोयलांचल एवं ग्रामीण क्षेत्र लपंगा बसंत चिकोर महुआ टोला में जश्ने ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर जुलूस निकाला गया।इस बीच जुलूस में शामिल सभी के हाथ में झंडा, माथे पर पट्टी बैनर लिए एक से बढ़कर एक नात और तकरीर प्रस्तुत कर लोगों ने जुलूस निकाला जो भुरकुंडा ज़ामा मस्जिद गुलशने रज़ा से शुभारंभ हुई जो भुरकुंडा बिरसा चौक भुरकुंडा बाजार थाना चौक होते हुए हॉस्पिटल क्लोनी में समापन हुआ। वहीं भदानीनगर चिकोर महुआ टोला के जुलूस लपंगा बस्ती में समापन हुआ। जुलूस में उपस्थित लोगों ने पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब को याद किया। जुलूस का आयोजन जामा मस्जिद मदरसा गुलशने रज़ा से शुरूआत की गई। बताते चलें कि विभिन्न अंजुमन द्वारा आज जश्न-ए ईद मिलाद-उन-नबी के मौके पर यह जुलूस निकाला गया। जहां बूढ़े, बच्चे, युवा, महिला-पुरुष सभी ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। पैगंबर मोहम्मद साहब की जयंती पर जुलूस ए मोहम्मदी में शामिल मौलाना ने बताया कि सामाजिक कुरीतियों, गैर बराबरी और नफरत से इंसानी समाज को छुटकारा दिलाने का हजरत मोहम्मद साहब का पैगाम हमारे लिए आज और भी ज्यादा प्रासंगिक हो गया है।
Leave a comment