
रामगढ़ : रामगढ़ जिले के जीएम ऑफिस अरगड्डा नईसराय मुख्य सड़क स्थित पड़ारूनाला सिरका टोंगरी के अवैध खनन कोयला स्थलों पर छापेमारी अभियान चलाकर जेसीबी मशीन से दो मुहानो को बंद करने का अभियान चलाया गया,यहां से करीब 25 टन कोयला भी सुरंग के बाहर रखा जात किया गया,जिसे ट्रक में लोडकर सीएचपी कोयला डप में जमा कराया गया,यह कार्य सीसीएल सुरक्षा विभाग, वन विभाग, पुलिस के द्वारा संयुक्त रूप से चलाया गया,मौके पर सीसीएल सुरक्षा अधिकारी दीपक कच्छप, ओवरमैन संतोष कुमार सिंह, सुरक्षा सिरका विभाग के एएसएसआई विक्रम सिंह, जीएम ऑफिस यूनिट के एएसएसआई जितेंद्र बेदिया,
वन विभाग के फॉरस्टर इंचार्ज अजीत कुमार, वनरक्षी सुरेंद्र कुमार, इत्यादि

Leave a comment