रामगढ़ । रामगढ़ जिले के सीमावर्ती क्षेत्र के 15 इस्माइल स्थित चिंतपूर्णी स्टील प्राइवेट लिमिटेड में 5 नंबर भट्ठी ब्लास्ट होने से दो मजदूर घायल हो गए, जिसके बाद उक्त स्थल पर अफरातफरी माहौल बन गया था, वहीं इस घटना के संबंध में सूत्रों द्वारा बताया जा रहा है कि फैक्ट्री प्रबंधन घायल मजदूरों को बेहतर इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है वही एक मजदूर ने नाम नहीं छापने के शर्त पर बताया कि दो महीना पूर्व में भी इसी तरीके का भट्टी ब्लास्ट होने से दो मजदूर घायल हुए थे भट्टी ब्लास्ट होने का खुलासा करते हुए बताया कि स्पंज का जो ग्रेड है वह 45 से 50 होना चाहिए जो अच्छे स्तर का स्पंज होता है वही जो हमारे फैक्ट्री में स्पंज लाया जाता है उसका ग्रेट 85 से 90 होने के कारण इस प्रकार की घटना घटती रहती है
Leave a comment