कटकमसांडी (हजारीबाग) कटकमसाडी पुलिस ने 7.10 ग्राम ब्राउन सुगर सहित दो को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत मे भेज दिया है। इस संदर्भ में थाना प्रभारी राज बल्लभ कुमार ने बताया कि गुप्ता सुचना प्राप्त हुआ था कि दो व्यक्ति अपाची मोटरसाइकिल से ब्राउन शुगर की तस्करी करने के उदेश्य से चतरा से हजारीबाग की ओर आने वाला है, जिसकी सूचना जिले के पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन को अवगत कराते हुए वाहन चेकिंग लगाया गया। वाहन चेकिंग के दौरान दो व्यक्ति 7.10 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ पकड़ा गया। पकड़े गए ब्राउन शुगर तस्कर अनिल कुमार यादव पिता तारकेश्वर यादव ग्राम दुआरी थाना गिद्धौर जिला चतरा व उज्जवल कुमार पिता जागेश्वर राम ग्राम बाबू पार बादाम, थाना बड़कागांव जिला हजारीबाग कों 7.10 ग्राम ब्राउन शुगर एक छोटा वेट मशीन, दो स्मार्टफोन व एक मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया। छापेमारी दल का नेतृत्व अपर पुलिस अधीक्षक अमित कुमार व थाना प्रभारी राजबल्लभ कुमार द्वारा किया गया। छापेमारी दल में एसआई बिरजा कुजूर, योगेंद्र कुमार मेहता व जैप के जवान शामिल थे। हिरासत मे लिए गएअभियुक्तों को कटकमसांडी थाना कांड संख्या 135/25 व भादवि के धारा धारा 21(b), 21(c), 22(b), 22(c) व 29 एनडीपी एस एक्ट के तहत जेल भेज दिया गया।
Leave a comment