
—325 मरीजों का स्वास्थ्य जांच व मुफ्त दवाओं का वितरण
—11 महिलाओं का किया गया वंध्याकरण
—55 जरूरतमंदों के बीच आयुष्मान कार्ड का किया गया वितरण

कटकमसांडी (हजारीबाग) शुक्रवार को प्रखंड मुख्यालय अवस्थित सीएचसी परिसर में आयोजित प्रखंडस्तरीय स्वास्थ्य मेले में 325 मरीजों का स्वास्थ्य जांच किया गया। इस मेले का शुभारंभ उपप्रमुख ममता देवी, बीस सूत्री अध्यक्ष सरयु यादव, मुखिया कुमारी श्रीति पांडेय, उपाध्यक्ष रामानंद सिंह, सीओ सह बीडीओ अनिल कुमार गुप्ता, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. भूषण राणा व डॉ. मुक्ता सोरेंग द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया गया। मेले मे 20 स्टॉल लगाए गए। सभी स्टॉल मे स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा मरीजों का स्वास्थ्य जांच के साथ काउंसलिंग भी किया गया। अतिथियों द्वारा स्वास्थ्य मेला का लाभ लेने हेतु प्रेरित किया गया। मेले में एमटीएस सुरेंद्र कुमार द्वारा वैक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के मलेरिया, फाईलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया, जेई आदि रोगों के बारे मे विस्तृत जानकारी दिया गया व रोगों का लक्षण, बचाव एवं सम्पूर्ण उपचार के साथ साथ फॉलोअप करने के बारे मे बताया गया। मेले मे कुल 25 फाईलेरिया मरीजों को एमएमडीपी किट का वितरण कर वर्कशॉप का भी आयोजन किया गया, जिसमे मरीजों को एमएफडीपी किट का प्रयोग एवं एक्सरसाइज करके बताया गया। इस मेले मे कुल 325 रोगियों का स्वास्थ्य जांच एवं दवाओं के साथ 55 आयुष्मान कार्ड का वितरण किया गया। 75 रोगियों का मलेरिया जांच स्लाइड व आरडीके से किया गया। 130 मरीजों का संचारी एवं गैर संचारी जांच किया गया। साथ ही सौ डेज टीबी कार्यक्रम के तहत 45 मरीजों का स्पुटम जांच हेतु सलावा लिया गया। 11 महिलाओं का बंध्याकरण आपरेशन किया गया। मेला में योगा शिक्षक द्वारा योगा अभ्यास कराया गया। मेले को सफल बनाने मे एमओआईसी डॉ. भूषण राणा, डॉ. अमित कुमार, डॉ. वेद प्रकाश पाठक, डॉ. शुभ्रांत सुमन, डॉ. मुक्ता सोरेंग, एमटीएस सुरेन्द्र कुमार, बीपीएम जय नारायण मिस्त्री, बीएएम संतोष कुमार शर्मा, विकास कुमार, सीएचओ पूनम टोप्पो, एकता चौधरी, निधि कुमारी, ओम प्रकाश, एमपीडब्ल्यू मुकेश कुमार, एसटीएस शुभम राज, एलटी नवल किशोर शर्मा व सुरेश चौधरी, पर्यवेक्षिका बेरनादत तिर्की, सरस्वती देवी, राज कुमार,एएनएम मंजू कुमारी, गुलशन परवीन, सरिता कुमारी, क्लारा लिंडा, शम्मा परवीन, कविता कुमारी, एमपीडब्ल्यू प्रदीप गिरी, राजेंद्र प्रसाद, धुरेंद्र सिंह, अंशुमान कुमार, दीपेश कुमार, पुरूषोत्तम कुमार, रविन्द्र कुमार, अनुराग भारती, रमेश यादव, पिंटू शर्मा, केशरी सिंह भोगता, जय प्रकाश, बीटीटी अलका कुमारी, बिनोद विश्वकर्मा, चिन्ता देवी, सहिया साथी व सहिया दीदियों की भूमिका सराहनीय रही।
Leave a comment