JAC ने आज इंटरमीडिएट की परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। शनिवार को जैक परिसर में शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने इंटरमीडिएट विज्ञान और कॉमर्स का रिजल्ट जारी किया। कॉमर्स में हसन शेख ने पूरे स्टेट में दूसरा स्थान हासिल किया है। उन्होंने 475 अंक लाकर टॉप किया है। उनके पिता का नाम असगर शेख है। हसन शेख ने गर्वमेंट प्लस टू स्कूल मीहिजाम में पढ़ाई की है। हसन शेख आसनसोल के रहने वाले। उनके पिता स्टील प्लांट में लेबर का करते हैं। हसन शेख से बात करने पर उन्होंने बताया कि अभी फिलहाल वह ग्रेजुयेशन की पढ़ाई करेंगे।
Leave a comment