हजारीबाग : हजारीबाग जिले में शिक्षा व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने के लिए जिला प्रशासन लगातार पहल कर रहा है। इसी कड़ी में आज एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह ने की। उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह शिक्षा को प्राथमिकता देते हुए लगातार नए कदम उठा रहे हैं। जिले में आयोजित इस कार्यशाला में स्कूल ऑफ एक्सीलेंस के प्रधानाध्यापक और जिले के सभी शिक्षक शामिल हुए।
कार्यशाला में उपायुक्त ने शिक्षकों को गुरुजी वेबसाइट पर सिलेबस अपडेट करने का सख्त निर्देश दिया। उन्होंने स्पष्ट कहा कि यह तय होना चाहिए कि कब तक पूरा सिलेबस खत्म होगा और बच्चों को कितने दिन रिवीजन के लिए मिलेंगे। उन्होंने जोर दिया कि शिक्षक जैसे अपने बच्चों से आत्मीय संवाद करते हैं, वैसा ही संबंध हर छात्र के साथ भी होना चाहिए। बच्चों को व्यक्तिगत रूप से समझते हुए उन्हें पढ़ाना और आगे बढ़ाना ही शिक्षा का असली उद्देश्य है।
उपायुक्त ने यह भी निर्देश दिया कि हर दिन की प्रगति रिपोर्ट जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रवीन रंजन को दी जाएगी और शिक्षक प्रतिदिन की जानकारी साझा करेंगे। साथ ही, हेड मास्टर्स को यह भी हिदायत दी गई कि अगर स्कूल में 75% से कम उपस्थिति रहती है, तो उनकी जिम्मेदारी तय होगी। पिछले 5 वर्षों के प्रश्न पत्र और उनके उत्तरों को दो महीने के भीतर रिवाइज करवाने का भी अल्टीमेटम दिया गया।
गौरतलब हो कि हाल ही में उपायुक्त का एक वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें वे विष्णुगढ़ के एक स्कूल में बच्चों को पढ़ा रहे थे। इस पहल को लेकर लोगों ने सकारात्मक प्रतिक्रिया दी और इसे प्रेरणादायक बताया। इस मौके पर उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह के साथ जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रवीन रंजन सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।
Leave a comment