रामगढ़ जिले के एसपी अजय कुमार ने जिले के तमाम पुलिस पदाधिकारियों के लिए एक सख्त निर्देश जारी किया है वे अपने ड्यूटी के दौरान थाने में हो या गश्त में हो वे अपने वर्दी में रहे उलंघन करने वाले पर कार्यवाही होगी। इस मामले में एसपी अजय कुमार ने बताया कि थाने में आए फरियादी बगैर वर्दी के पुलिस पदाधिकारियों को पहचान नहीं पाते है इस कारण वे अपनी शिकायत नहीं कर पाते है। पुलिस और पब्लिक में एक सामंजस्य होनी चाहिए। पुलिस फरियादी से वर्दी में रहकर अच्छे व्यवहार करे। इस दौरान एसपी ने जिले के कई पुलिस पदाधिकारियों को उनके बेहतर कार्य को देखते हुए सम्मानित भी किया।
Leave a comment