रामगढ़ जिले के रामगढ़ उपकारागृह में आज पिरामल फाउंडेशन गांधी फेलो द्वारा फायलेरिया (MDA) की दवा संबंधित कैदियों को किया गया प्रेरित।बताते चलें कि उपकारागृह रामगढ़ में फायलेरिया (MDA) का बूथ लगवाया गया जिसमे पिरामल फाउंडेशन की ओर से राजन कुमार ठाकुर (SDC) और गांधी फेलो ऋषिकेश ने कैदियों को दावा खाने के लिए जागरूक किया जिसमे राजन कुमार ठाकुर ने कहा की फायलेरिया यह बीमारी मच्छर काटने से होती है और इसे हाथीपांव से भी जाना जाता है। इस बीमारी के लक्षण 10 साल बाद हमे दिखाई देते है यह बिमारी अगर किसी को हो जाए इसका कोई इलाज नहीं है इसका एक ही इलाज है जो की यह बीमारी होने से पहले MDA राउंड के दौरान अल्बेंडाजोल और DEC की दवाई बाटी जाती है उसका सेवन करे साथ में उपस्थित गांधी फेलो ऋषीकेश ने जानकारी देते हुए कहा की यह बीमारी आपको हो जाए तो आपको जीवन भर दिव्यंगता एवं कुरूप से ग्रस्त जीवन जीना होगा इससे बचने के लिए फयालेरिया की दवाई का आप निसंकोच सेवन करे और खुद का जीवन खुशहाली से व्यतीत करे उसके बाद गांधी फेलो ऋषिकेश ने पहले खुद फायलेरिया की दवाई खाकर कैदियों को प्रेरित किया और कार्यक्रम की शुरुवात की गई। इस कार्यक्रम में पिरामल से राजन कुमार ठाकुर(SDC) गांधी फेलो ऋषीकेश, अलका कुमारी(ANM), देवंती कुमारी (ANM), धनेश्वर देवी (सहिया) देवंती देवी(सहिया) रेखा कुमारी (ड्रेसर) रीमा देवी (AWC) बिरेंद्र पांडे (ड्रेसर) दिलीप कुमार (ड्रेसर) सभी पोलिस कर्मी उपस्थित थे।
Leave a comment