
कटकमसांडी(हजारीबाग): दिनांक-02.04.25 को समय-12:45 बजे आवेदक रितलाल महतो पिता केवल महतो ग्राम-लुपुंग थाना-कटकमसांडी जिला-हजारीबाग के द्वारा एक लिखित प्रतिवेदन थाना में समर्पित किया गया। उक्त प्रतिवेदन में जमीन विवाद के कारण उनकी पहली पत्नी का बेटा महेश मेहता के द्वारा मारपीट करने एवं जान मारने के उद्देश्य से गोली चलाने जैसी घटना किये जाने के बारे में उल्लेख किया गया था। प्राप्त आवेदन के आधार पर कटकमसांडी थाना कांड सं0-72/25 दिनांक-02.04.25 धारा-115 (2)/126 (2)/109(1)/352 बी०एन०एस० एवं 27 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया। कांड दर्ज होने के उपरांत कांड में त्वरित कारवाई करते हुए इस कांड के प्राथमिकी अभियुक्त महेश मेहता उम्र 25 वर्ष पिता-रितलाल महतो ग्राम-लुपुंग थाना-कटकमसांडी जिला-हजारीबाग को विधिवत गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी उपरांत प्राथमिकी अभियुक्त महेश मेहता द्वारा अपना अपराध स्वीकार करते हुए घटना में प्रयुक्त एक देशी कट्टा को बरामद कराने की बात बताये। तत्पश्चात प्राथमिकी अभियुक्त महेश मेहता के बताये अनुसार उनके घर के आस-पास के झाडियों में खोजबीन किया गया तो घटना में प्रयुक्त देशी कट्टा तथा गोली चलने के बाद बचा हुआ खोखा मिला जिसे विधिवत जप्ती सुची बनाकर जप्त किया गया।
छापामारी दल में स्वयं पु०अ०नि० राजवल्लभ कुमार, थाना प्रभारी, कटकमसांडी थाना
पु०अ०नि० फिलीप बारला, कटकमसांडी थाना।
पु०अ०नि० बिरजा कुजुर, कटकमसांडी थाना
आरक्षी-1687 रामस्वरूप भुईंया, कटकमसांडी थाना
आरक्षी-179 रामस्वरूप दांगी, कटकमसांडी थाना शामिल थे।
Leave a comment