मांडू कुजू से मोहम्मद साबिर की रिपोर्ट
रामगढ़ / रामगढ जिले के मांडू प्रखंड अंतर्गत कुजू पुलिस ने क्षेत्र के विभिन्न कांडो में फरार चल रहे वारंटियों के विरुद्ध समकालीन अभियान चलाकर 4 आरोपयों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया . कुजू ओपी प्रभारी आशुतोष कुमार सिंह से मिली जानकारी के अनुसार कांड संख्या-58/2021 जी.आर. एवं संख्या-805/21 के वारंटी जमीर अंसारी पिता मकबूल अंसारी, कुर्बान मियां पिता मकबूल अंसारी, खुर्शीद अंसारी पिता महमूद अंसारी, रकीब अंसारी पिता महमूद अंसारी सभी चारों आरोपी गौरा टांड करमा के निवासी है जिन्हें गिरफ्तार कर गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है ।
Leave a comment