राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के प्रमुख लालू प्रसाद यादव की तबीयत एक बार फिर बिगड़ गई है। बताया जा रहा है कि उनकी ब्लड शुगर बढ़ गई है। राबड़ी आवास पर उनका इलाज चल रहा है और चिकित्सकोें ने उन्हें दिल्ली ले जाने की सलाह दी है।पारिवारिक सूत्रों के अनुसार लालू को एयर एम्बूलेंस से आज दोपहर में दिल्ली ले जाने की तैयारी है। बता दें कि पिछले महीने 26 मार्च को बिहार के गर्दनीबाग में मुस्लिम संगठनों ने वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ प्रदर्शन किया था और लालू तेजस्वी के साथ प्रदर्शन में शामिल हुए थे।लालू यादव की उम्र 76 वर्ष है और वह पहले भी कई बार बीमार हो चुके हैं। आरजेडी चीफ कई बार दिल्ली एम्स में भर्ती रहे हैं। पिछले दस साल में उनके तीन मेजर आपरेशन हो चुके हैं। पिछले साल 13 सिंतबर मुंबई के एशियन हार्ट अस्पताल में लालू की एंजियोप्लास्टी हुई थी और तब उन्हें एक स्टेंट पड़ा था। वहीं साल 2022 में लालू का सिंगापुर में किडनी ट्रांसप्लांट हुआ था। 2014 में आरजेडी प्रमुख की ओपन हार्ट सर्जरी हुई और एआॅर्टिक वॉल्व बदला गया था। तब दिल में मौजूद 3 एमएम के छेद भरे गए थे।
Leave a comment