हजारीबाग जिले में मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ तीन थाना क्षेत्रों – कोर्रा,लोसिंघना और मुफस्सिल – में विशेष छापेमारी अभियान चलाया गया। एसडीपीओ अविनाश आनंद के नेतृत्व में गठित टीमों ने बड़ी मात्रा में अवैध अफीम, नकदी, मोबाइल, स्कूटी और मोटरसाइकिल समेत तौल यंत्र भी जब्त किया।
बरामद सामग्रियां:
- कुल अफीम: 14.9 किलोग्राम
- कट (मिश्रण पदार्थ): 28.57 किलोग्राम
- नकद रुपये: ₹66,000
- मोबाइल फोन: 6
- स्कूटी व मोटरसाइकिल: 2
- इलेक्ट्रॉनिक तौल यंत्र: 1
गिरफ्तार आरोपी: कुल 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें राहुल यादव, मो. अरशद अंसारी, विपुल कुमार दांगी और मुकुल दांगी प्रमुख हैं।
- कुछ आरोपियों का आपराधिक इतिहास उत्तर प्रदेश से भी जुड़ा हुआ है।
- सभी गिरफ्तारियां NDPS Act के तहत दर्ज मामलों के आधार पर की गई हैं।
यह कार्रवाई जिले में मादक पदार्थों के नेटवर्क पर लगाम कसने की दिशा में पुलिस की बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है।
Leave a comment