गिरिडीह : गिरिडीह जिले में मंगलवार सुबह एक बड़ा रेल हादसा हो गया। कोडरमा-कोवाड़ रेलखंड के कोवाड़-सलैया रेलवे स्टेशन के बीच पोल संख्या 9/10 और ब्रिज संख्या 207 के पास एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई। हादसा सुबह लगभग आठ बजे हुआ, जिससे रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह ठप हो गया है।
घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे विभाग में हड़कंप मच गया। जिसके बाद विभागीय अधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत एवं मरम्मत कार्य युद्धस्तर पर जारी कर दिया गया। वहीं रेलवे की तकनीकी टीम पटरी से उतरी मालगाड़ी को वापस लाइन पर लाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं।
फिलहाल इस रूट पर ट्रेनों का संचालन पूरी तरह बाधित है और यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। रेलवे प्रशासन ने जल्द से जल्द रूट बहाल करने का भरोसा दिलाया है। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी प्रकार की जानमाल की क्षति नहीं हुई है। वहीं रेल विभाग ने जांच के आदेश दे दिए हैं और दुर्घटना के कारणों की पड़ताल की जा रही है।
Leave a comment