रामगढ़ जिले के पतरातु एनटीपीसी पीवीयूएनएल स्थित बलकूदरा छाय डैम के स्थानीय विस्थापित ग्रामीणों ने अपने विभिन्न मांगों को लेकर मांग पत्र सौंपा। ग्रामीणों का कहना है हम विस्थापितों के मांग तक लेने के लिए पीवीयूएनएल के कोई भी अधिकारी तैयार नहीं थे। जिसे लेकर ग्रामीणों द्वारा घंटो पीवीयूएनएल मुख्य गेट के समक्ष धरनें पर बैठ गए जिसके बाद मांग पत्र ली गई।इस संबंध में ग्रामीणों का कहना है कि हम स्थानीय विस्थापितों के सैकड़ो एकड़ जमीन अधिग्रहण किया गया है। लेकिन हम स्थानीय विस्थापितों को आज तक अपना हक अधिकार नहीं मिल पाया जिस कारण दर दर ठोकरें खाने को मजबूर हैं। और हम स्थानीय विस्थापित ग्रामीणों द्वारा जो पुन: मांग पत्र सौंपा जा रहा है। जिसपर 15 दिनों के अंदर सकारात्मक पहल किया गया तो हम स्थानीय विस्थापित ग्रामीणों द्वारा दिनांक-18 दिसंबर 2023 को PVUNL कंपनी के मेन गेट के समक्ष पारम्परिक हरोहथियार के साथ एक दिवसीय जन आक्रोश रैली के माध्यम से धरना-प्रदर्शन दिया जायेगा। रैली धरना-प्रदर्शन के दरमियान किसी प्रकार की विधि व्यवस्था भंग होती है तो उसकी सारी जवाबदेही PVUNL प्रबंधन एवं प्रशासन की होगी। ज्ञापन सौंपने मे मुख्य रूप से विस्थापित सह युवा नेता झामूमो योगेंद्र यादव, संजय यादव, मनोज महली,सुनिल मुंडा, रवि महली,रामजतन यादव, सतीश मुंडा, चंदन महतो, विनोद यादव, सुभाष यादव, आदित्य सोनी,सनोज रजक, दिलीप महली,अशोक उरांव, अमित मुंडा, कुणाल यादव, विक्रम मुंडा, अरविंद यादव, मंजीत मुंडा, ईनदरजीत मुंडा, विवेक प्रसाद, मोतिचंद मुंडा, संदीप मुंडा, बबलू मुंडा, तिलक यादव, सन्नी मुंडा, दिवाकर नाग, करमवीर प्रसाद इत्यादि लोग उपस्थित थे।
Leave a comment