गिरिडीह : गिरिडीह। जिले में चल रही अवैध कोयला तस्करी पर रोक लगाने के लिए मंगलवार को पुलिस और प्रशासन की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई की। एसडीएम श्रीकांत यशवंत विस्पुते और एसडीपीओ जीतवाहन उरांव के नेतृत्व में सुबह से ही कबरीबाद कोलियरी क्षेत्र और उसके आसपास के इलाकों में छापेमारी की गई। अभियान के दौरान टीम ने मौके से 20 टन से अधिक अवैध कोयला बरामद किया और तस्करी में इस्तेमाल हो रही पांच मोटरसाइकिलें जब्त कीं। सभी जब्त वाहनों को मुफस्सिल थाना लाया गया है। हालांकि, पुलिस की भनक लगते ही तस्कर मौके से फरार हो गए।
तस्करों में मचा हड़कंप
सूत्रों के अनुसार, बीते कुछ दिनों से कबरीबाद और आसपास के इलाकों में अवैध खनन और कोयला चोरी का कारोबार तेज़ी से बढ़ रहा था। स्थानीय स्तर पर कई छोटे-बड़े गिरोह रात के अंधेरे में कोयला निकालकर ट्रैक्टर, बाइक और छोटे वाहनों से उसकी तस्करी कर रहे थे। लगातार मिल रही गुप्त सूचनाओं के बाद प्रशासन ने यह संयुक्त कार्रवाई की। छापेमारी के दौरान टीम ने कोलियरी के विभिन्न मार्गों और छिपे ठिकानों पर सघन तलाशी अभियान चलाया। कई संदिग्धों की पहचान की जा चुकी है, और जल्द ही गिरफ्तारी की उम्मीद जताई जा रही है।
प्रशासन का सख्त संदेश
एसडीएम श्रीकांत यशवंत विस्पुते ने बताया कि माइनस क्षेत्र से बड़े पैमाने पर तस्करी की सूचना मिल रही थी, जिसके आधार पर यह छापेमारी की गई। उन्होंने कहा कि अवैध खनन और तस्करी को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। एसडीपीओ जीतवाहन उरांव ने बताया कि गिरिडीह पुलिस आने वाले दिनों में अवैध गतिविधियों के खिलाफ अभियान और तेज़ करेगी। जिले के अन्य हिस्सों में भी इसी तरह की कार्रवाई की जाएगी ताकि कोयला माफियाओं पर पूरी तरह लगाम लगाई जा सके। उन्होंने कहा कि अब पुलिस खनन स्थलों के आसपास गश्त बढ़ाएगी और तस्करी में शामिल लोगों की संपत्तियों की जांच भी कराई जाएगी। प्रशासन का यह सख्त रुख संकेत देता है कि जिले में अब अवैध कोयला कारोबार को किसी भी सूरत में नहीं चलने दिया जाएगा।
Leave a comment