
रिपोर्ट- सुमित कुमार पाठक पतरातु
पतरातू प्रखंड के कोतो पंचायत के बिरहोर कॉलोनी में बिरहोर परिवार के बीच निति आयोग के एडिशनल डायरेक्टर शेखर आंनद और पुरे देश के विभिन्न राज्यों से लगभग 20 कलेक्टर एवं निति आयोग के पदाधिकारीगण पहुंचे। मौके पर मुखीया निधि सिंह व वरिष्ठ समाजसेवी जयप्रकाश सिंह ननकी के नेतृत्व में सभी अधिकारियों का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। मौके पर उपस्थित अधिकारियों ने बिरहोर परिवार के जीवन शैली को गंभीरता पूर्वक जानकारी ली और इनके चहुंमुखी विकास के लिए सभी बिंदुओं पर निरीक्षण किया। सभी अधिकारियों ने बिरहोर परिवार में चल रहे आंगनबाड़ी का भी निरीक्षण किया। स्वास्थ्य, शिक्षा और रोजगार के बारे व अन्य सरकारी सुविधा के बारे में बिरहोर परिवार से बारी बारी से जानकारी ली । मौके पर तीन गर्भवती महिलाओं का गोदभराई की भी रस्म की गयी और दो बच्चे का मुहजुठठी भी किया गया। प्रधानमंत्री मंत्री जन मन योजना के तहत बन रहे सुनील बीरहोर के आवास में सभी अधिकारियों ने श्रमदान किया। जेएसएलपीएस के और से लगभग 50 मुर्गी का वितरण किया गया। अधिकारीयों के द्वारा सभी बिरहोर परिवार के बीच कम्बल का भी वितरण किया गया। मौके पर मुख्य रूप से अधिकारियों के साथ छत्तीसगढ़ से आये पद्म श्री से सम्मानित जागेश्वर यादव भी उपस्थित हुए । कार्यक्रम में मुख्य रूप से डीडीसी रामगढ ,बीडीओ मनोज कुमार गुप्ता, अंचलाधिकारी, मनोज चौरसिया,पालु मुखिया पानो देवी, सभी जलसहिया, सभी स्वास्थ सहिया, सभी आंगनबाड़ी सेविका सहायिका, सभी स्वयं सहायता समूह की महिला और प्रखंड व जिला के अधिकारी व कर्मी सहित ग्रामीण उपस्थित हुए।

Leave a comment