प्रेस विज्ञप्ति
——————–
आज दिनांक 01-02-2025 दिन शनिवार को श्री अध्यक्ष श्री रमेश सिंह जी की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह आनंदमय निर्णय लिया गया।
श्री रमेश सिंह जी ने बताया कि दिनांक 03-02-2025 को बसंतपंचमी के शुभ अवसर पर देवाधिदेव महादेव के तिलकोत्सव की शोभायात्रा हरिओम मंदिर,रातु रोड,रांची से पूजा अर्चना के उपरांत पूरे धूमधाम के साथ निकलेगी।
जो रातु रोड होते हुए मेट्रो गली,कृष्णा नगर कॉलोनी, होते हुए इंद्रपुरी शिव मंदिर प्रांगण पहुंचेगी ।जहां पूरे विधि विधान से महादेव की तिलकोत्सव एवं महा आरती संपन्न होगी। तत्पश्चात महा प्रसाद का वितरण किया जाएगा।
बैठक में मुख्य रूप से रमेश सिंह , शैलेन्द्र कुमार, नवीन पपनेजा, राकेश अरोड़ा, लाल नारायण गुप्ता ,नीरज जायसवाल, रवि अरोड़ा, गौरव बजाज, नमन भरतीया,महेश सोनी,श्रवण साहू एवं समिति के अन्य सदस्य उपस्थित हुए।
Leave a comment