हजारीबाग
हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल ने गुरुवार की देर शाम को दिल्ली में ओएनजीसी के चेयरमैन अरुण कुमार सिंह से मुलाकात कर उनसे अपने संसदीय क्षेत्र से जुड़े एक महत्वपूर्ण मुद्दे पर चर्चा की। इस मुलाकात का मुख्य उद्देश्य हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के बड़कागांव प्रखंड में स्थित 56 लंबित गैस कुओं को फिर से शुरू करवाना था। सांसद मनीष जायसवाल ने ओएनजीसी के चेयरमैन अरुण कुमार सिंह को बताया कि बड़कागांव प्रखंड के अंगो, तलस्वार, बलिया, नापो, हरली, चंदोल और सांढ जैसे गाँवों में ओएनजीसी द्वारा कुल 63 गैस कुएँ खोदे गए हैं। इनमें से वर्तमान में सिर्फ 7 कुओं से ही उत्पादन हो रहा है, जबकि बाकी 56 कुएँ तैयार होने के बावजूद बंद पड़े हैं।
सांसद मनीष जायसवाल ने ओएनजीसी चेयरमैन को याद दिलाया कि इन सभी कुओं को “ऊर्जा गंगा पाइपलाइन” (गेल) परियोजना से जोड़ा जाना प्रस्तावित था, लेकिन अभी तक इस पर काम शुरू नहीं हो पाया है। उन्होंने श्री सिंह से आग्रह किया कि इन कुओं को जल्द से जल्द चालू किया जाए ताकि इन परियोजनाओं को शुरू करने से न केवल क्षेत्र की ऊर्जा क्षमता का सही उपयोग होगा, बल्कि स्थानीय लोगों के लिए प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष तौर पर रोजगार के नए अवसर भी पैदा होंगे, जिससे पूरे क्षेत्र के विकास को गति मिलेगी। ओएनजीसी के चेयरमैन ने सांसद मनीष जायसवाल की बातों को ध्यान से सुना और इस मुद्दे पर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।
Leave a comment