रामगढ़ जिले के भुरकुंडा पटेल नगर स्थित एसएससी कैंपस मेंअनमोल बचपन स्कूल स्कूल में बृहस्पतिवार को नवरात्रि उत्सव मनाया गया मां दुर्गा की पूजा अर्चना कर कन्याओं का पूजन किया जा रहा है ऐसे में प्राथमिक विद्यालय को छात्राओं को भी देवी स्वरूप ही पूजन किया गया और अभिभावकों से यह आग्रह किया गया कि वह बच्चों की पढ़ाई में अपना सक्रिय सहयोग दें इस दौरान नर्सरी से क्लास 5 तक के विद्यार्थियों ने नवरात्रि उत्सव में भाग लिया और बच्चों ने पारंपरिक पोशाक के साथ आयोजन में भाग लिया जिसमें बच्चों ने राम लक्ष्मण सीता हनुमान का पोशाक पहनकर आकर्षक झांकी प्रस्तुत कीइस अवसर पर संस्था के निदेशक अवधेश कुमार सिंह ने कहा कि भारतीय सभ्यता और संस्कृति की विश्व में विशिष्ट पहचान है श्रद्धालु भक्ति भाव से मां दुर्गा की पूजा करते हैं माता दुर्गा बुराई पर अच्छाई की जीत एवं नारी शक्ति का प्रतीक है सत्य को कितनी भी कठिनाई आए या दुख सहना पड़े लेकिन अंत में सत्य की जीत होती है बच्चों को उस राह पर चलने की प्रेरणा दी गई विद्यार्थियों को पर्व त्यौहार के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई विद्यार्थियों ने माता दुर्गा मां सरस्वती माता लक्ष्मी भगवान गणेश भगवान कार्तिकेय महिषासुर सिंह आदि का वेश धारण किया बच्चों ने पारंपरिक परिधान में डांडिया मां दुर्गा के गीत पर आकर्षक एवम मनमोहक डांस प्रस्तुति की इस दौरान वातावरण में भक्ति रस का समावेश हो गयाइसके अलावा राम कथा का सुंदर प्रसंग सीता का स्वयंवर का नाटक मंचन में रामायण के विभिन्न पात्रों को निभाकर अपनी अभिनय क्षमता का परिचय दियाप्रभु राम के भक्ति से भजन मंगल भावना मंगल हारी …….और दुनिया चले ना श्री राम के बिना……. आदि गाने की प्रस्तुति की गई छात्रों ने श्री राम के जीवन से संबंधित रामायण के महत्वपूर्ण अध्याय का अध्ययन मंचन किया साथी छोटे-छोटे बच्चों ने श्री राम सीता लक्ष्मण राम रावण आदि का भेष धारण कर गीतों के माध्यम से नन्हे मुन्ने सितारों ने डांस प्रस्तुत कियाकार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था की शिक्षिका निधि सिंह ,कुमकुम कुमारी, भूमि कुमारी, नमिता मिश्रा, उर्मिला कुमारी, पूर्णिमा कुमारी, सुशीला एंथोनी, का महत्वपूर्ण योगदान रहा
Leave a comment