रिपोर्ट: मंसूर खान ब्यूरो चीफ रामगढ़
रामगढ़ जिले के पतरातू डैम लेक रिसोर्ट की प्राकृतिक सौंदर्य दृश्य घुमने आएं पर्यटकों को बहुत आकर्षित करती है यही खासियत है कि पतरातु डैम पिठोरिया घाटी राज्य का नंबर 1 पर्यटन क्षेत्र के रूप में जाने जाते है
यहां घुमने आएं पर्यटकों को पहाड़ से घिरा डैम विदेशी साइबेरिया पक्षी और पहाड़ पर्वतों के बीच बना जलेबी जैसी पिठोरिया घाटी और भी आकर्षित करती है जिसे शोशल मिडिया का सेल्फी पोइंट भी कह सकते हैं।

आपको बताते चलें कि 1 जनवरी के दिन पतरातु डेम रिसोर्ट पिठोरिया घाटी स्थित लाखों की संख्या मे पर्यटकों का आगमन होता है जिससे विधी व्यवस्था भारी जाम की स्थिति स्थिति बनी रहती है। जिसे लेकर जिला प्रशासन के निर्देशानुसार पतरातु पुलिस की शरारती तत्व उपद्रवियों पर है पैनी नजर बनाए हुए हैं। थाना प्रभारी गौतम कुमार ने कहा पर्यटन क्षेत्र में विधि व्यवस्था व पर्यटकों की सेवा में पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है खासकर शरारती तत्वों पर पर्यटन क्षेत्र के आसपास डीजे साउण्ड शराब सेवन करते हुए पकड़े जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी । । आपको बताते चलें कि पतरातु डैम इन दिनों सैलानियों की बनी नंबर वन पर्यटक स्थल है।।सैलानियों से पूरी तरीके से गुलजार हुआ पतरातु लेक रिसोर्ट डैम, पतरातु लेक रिसोर्ट में उड़ता हुआ घोड़ा सैंकड़ों की संख्या मे सजाई गई नाव स्टीमर लोगों को करता है आकर्षक, लेक रिसोर्ट के अंदर कला के अद्भुत नमूना सैलानियों का मन मोह लेती है।

। पतरातू डैम में सैलानियों के लिए नौका बिहार का की गई है व्यवस्था, आसपास के दर्जनों गांव के नाविक अपने अपने नावों को दुल्हन की तरह सजा कर रखे हैं, वही पतरातु लेक रिसोर्ट के द्वारा भी वोटिंग की व्यवस्था की गई है, देश के कोने कोने से पहुंच रहे हैं सैलानी।।वियो–कोलकाता से घूमने आए सैलानी ने बताया कि पहली बार पतरातू डैम हम अपने परिवार के साथ घूमने आए हैं, डैम में वोटिंग करने का एक अलग ही मजा है, कश्मीर डल झील का मजा पतरातू डैम घाटी में मिल रहा है ।

Leave a comment