रामगढ़ जिले के पतरातु एनटीपीसी मजदूर यूनियन (एटक ) की बैठक CPI अंचल कार्यालय भुरकुंडा में हुए जिसकी अध्यक्षता भाकपा अंचल सचिव सह एटक राज्य कार्यकारिणी सदस्य मनोज कुमार महतो के द्वारा किया गया ।वहीं कामरेड मनोज कुमार महतो ने कहा की संयुक्त किसान मोर्चा एवं संयुक्त श्रमिक संगठनों के ओर से आयोजित राष्ट्रव्यापी तीन दिवसीय 26, 27 ,28 नवंबर 2023 को रांची के राजभवन के समक्ष महापड़ाव आयोजित की गई है । केंद्र की मोदी सरकार जब से सत्ता में आई है तब से।बेतहाशा महंगाई बेकरी बेरोजगारी चरम पर है ।किसान -मजदूर विरोधी नीतियों के कारण देश के करोड़ों लोग आंदोलन पर हैं। चार लेबर कोड को रद्द करने । ,18000 रुपए असंगठित मजदूरों को न्यूनतम मजदूरी निर्धारित करने ,60 वर्ष के उम्र के किसानों को₹10000 प्रतिमाह मासिक पेंशन देने ।, भूमि बैंक को रद्द करने, भूमि अधिग्रहण कानून 2013 को लागू करने ,राज्य में विस्थापन आयोग की गठन करने, गैर मजरूवा जमीन की रसीद को चालू करने, शिक्षित बेरोजगार नौजवानों को ₹10000 प्रतिमा बेरोजगारी भत्ता देने, नई शिक्षा नीति को रद्द करने, आदि कई मांगों के समर्थन में एनटीपीसी मजदूर यूनियन (एटक) एवं भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के सैकड़ो कार्यकर्ता रांची पहुंचेंग उपस्थित साथी -मनोज कुमार महतो मनोज पहन प्रदीप सिंह नरेश बेदिया ,राहुल कुमार, विजय बेदिया ,संजय बेदिया आदि
Leave a comment