रामगढ़ जिले के भुरकुंडा थाना क्षेत्र सयाल आउटसोर्सिंग आर ए माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में बीते आठ नवंबर को हुए गोलीबारी में दो अपराधियों को पतरातु पुलिस ने गिरफ्तार कर आज न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इस घटनाक्रम मामले में पतरातु थाना के भुरकुंडा ओपी में दर्ज प्राथमिकी के आधार पर दो अभियुक्त सोनू कुमार उर्फ सोनू मुंडा उम्र 24 वर्ष व बसंत उरांव उम्र 23 वर्ष दोनों लमकीटांड टोकीसुद पतरातु के निवासी हैं जिन्हें अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में गठित टीम ने छापामारी कर धर दबोचा गया । जिसके बाद गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। वहीं बताया गया कि इन दोनों अपराधियों का संबंध टिपीसी से है।वहीं घटना में शामिल एक मोटर साइकिल को भी जप्त किया गया है यह मोटर साइकिल घटना के दिन कांड में उपयोग कि गई थी। वहीं इस छापामारी अभियान में पतरातु एसडीपीओ डा विरेन्द्र चौधरी, भुरकुंडा ओपी प्रभारी मंयक प्रसाद, पतरातु थाना प्रभारी राजदीप कुमार,बासल ओपी प्रभारी सुरेन्द्र सिंह कुनतिया एवं पुलिस अवर निरीक्षक श्यामनंदन सिंह व भुरकुंडा पुलिस के सस्शत्र बल के जवान शामिल थे।
Leave a comment