

कटकमसांडी (हजारीबाग) कटकमसांडी पुलिस ने कटकमसांडी थाना कांड संख्या 189/2019 व भादवि धारा 302/34 के फरार प्राथमिकी अभियुक्त सारूगारू निवासी बैजनाथ माली, पत्नी ललीता देवी, अकलेश माली व अंकुर माली न्यायालय के आदेश पर उनके मकान व बहिमर चौक पर इश्तेहार चस्पा किया। मौके पर मौजूद थाना प्रभारी राज वल्लभ कुमार ने बताया कि यह घटना वर्ष 2019 की है। जमीनी विवाद में उक्त अभियुक्तों ने लालजी माली को पीट पीटकर हत्या कर फरार हैं। बताया कि न्यायालय से प्राप्त इश्तेहार के आधार पर यह कार्रवाई की गई है। उन्होने आसपास के लोगो को उक्त अभियुक्तों को सरेंडर करने की बात कही है।
Leave a comment