रामगढ़ : रामगढ़ जिले के भदानीनगर बनगड्डा फोरलेन पर सड़क दुघर्टना में बाइक सवार दो व्यक्ति की मौत की खबर सामने आई, वहीं तीन वर्ष का मासूम बच्चा की स्थिति गंभीर बताई जा रही, जानकारी अनुसार रामगढ़ मुरम कला से JH24N-5487 अपाची पर सवार होकर व्यक्ति अपने साथ तीन वर्ष का मासूम लड़का को लेकर भदानीनगर की ओर आ रहे थे इस बीच बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर पड़ा, जिससे दोनों व्यक्ति मासूम बच्चा बीच सड़क पर गिर पड़ा और इस बीच विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार बोलेरो वाहन ने तीनों को जोरदार टक्कर मारकर भाग निकला, दुर्घटना में दोनों व्यक्ति की मौत बताया जा रहा है, वहीं उसके साथ बैठा मासूम बच्चा जिंदगी मौत से लड़ रहा है
जानकारी मिलते ही रामगढ़ भदानीनगर पुलिस घटनास्थल पहुंचकर सड़क पर गिरे व्यक्ति को पीसीआर वैन से रामगढ़ सदर अस्पताल भेज दिया गया वहीं बच्चे को भुरकुंडा सीसीएल अस्पताल भेजा गया, घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों द्वारा रामगढ़ पतरातु मुख्यमार्ग को जाम कर दिया गया जिसके बाद भदानीनगर ओपी पुलिस और बरकाकाना ओपी प्रभारी उमाशंकर वर्मा उक्त स्थल पहुंचकर ग्रामीणों को समझाया गया और जाम हटाया गया
Leave a comment