हजारीबाग: सदर बड़ा बाजार थाना पुलिस ने एक बार फिर अपनी तत्परता और सक्रियता का परिचय देते हुए चोरी के मामले में संलिप्त फरार अभियुक्त को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, थाना कांड संख्या 320/25 दिनांक 28/10/25 धारा 305(ए)/331(4) BNS के अभियुक्त रितेश कुमार उर्फ कारू ,ग्राम रामनगर, शिवपुरी, जिला हजारीबाग निवासी को पुलिस ने छापेमारी कर गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आवश्यक कानूनी कार्रवाई पूरी करते हुए अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। बताया जा रहा है कि उक्त अभियुक्त चोरी की घटना में सक्रिय रूप से शामिल था और घटना के बाद से फरार चल रहा था।
थाना प्रभारी पंकज कुमार के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। उनके कुशल मार्गदर्शन, तत्परता और सतर्क पुलिसिंग के कारण एक बार फिर अपराधियों को स्पष्ट संदेश गया है कि कानून के शिकंजे से कोई नहीं बच सकता। स्थानीय लोगों ने थाना प्रभारी और उनकी टीम की इस त्वरित कार्रवाई की सराहना की है।
पुलिस की इस सफलता से क्षेत्र में सुरक्षा और कानून व्यवस्था को लेकर लोगों में विश्वास और भी मजबूत हुआ है।
Leave a comment