रांची : धुर्वा थाना क्षेत्र के शालीमार मार्केट के पास शुक्रवार की सुबह स्कूल वैन और स्कॉर्पियो के बीच जोरदार टक्कर हुई. इस घटना में स्कूल वैन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी. स्कूल वैन का चालक बुरी तरह से घायल हो गया, हालांकि बच्चे सुरक्षित रहे. जिस तरह से यह टक्कर हुई है, गनीमत रही कि इस घटना में बच्चे बाल बाल बच गये. स्कॉर्पियो के चालक और स्कूल वैन के चालक में बहस हुई मौके पर मौजूद प्रत्याशियों के मुताबिक पुलिस लिखी स्कॉर्पियो के चालक और स्कूल वैन के चालक में किसी बात को लेकर बहस हुई. उसके बाद वैन चालक बच्चों को लेकर आगे बढ़ गया, फिर पुलिस की स्कॉर्पियो ने पीछा करके स्कूल वैन में जोरदार टक्कर मार दी. घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गयी. वहीं पुलिस वहां पहुंचकर दोनों वाहनों को अपने कब्जे में लेकर आगे की जांच में जुटी हुई है.
Leave a comment