रिपोर्ट – सुमित कुमार पाठक पतरातु
राज्य संपोषित प्लस टू उच्च विद्यालय के विद्यार्थियों ने
झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC)जैक द्वारा 12वीं आर्टस
(2024- 25)का रिजल्ट में शानदार प्रदर्शन करते हुए विद्यालय की शैक्षणिक प्रतिष्ठा को एक नई ऊंचाई दी है। इसमें राज्य संपोषित प्लस टू उच्च विद्यालय के आर्स
में वंशिका कुमारी 409 अंक 81.81 प्रतिशत प्रथम स्थान प्राप्त किया । उसके बाद द्वितीय स्थान सविता कुमारी 399 अंक 79. 8 प्रतिशत प्राप्त किया । जबकि विशाखा कुमारी 396 अंक 79.2 प्रतिशत तृतीय स्थान पर प्राप्त किया। कुल मिलाकर 98.43 प्रतिशत रिजल्ट रहा।राज्य संपुषित प्लस टू हाई स्कूल के छात्राओं ने आर्टस बाजी मारी है।प्राचार्य रविंद्र रविदास, वरीय शिक्षक प्रमोद प्रकाश सिंह सहित अन्य शिक्षकों ने सभी सफल छात्रों को हार्दिक बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
Leave a comment