रांची | गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा कृष्णा नगर कॉलोनी में कल 12 जून,गुरुवार को सिख पंथ के छठे नानक श्री हरगोबिंद साहिब जी का पावन प्रकाश पर्व मनाया जाएगा. इस उपलक्ष में गुरुनानक सत्संग सभा द्वारा सुबह 8:00 बजे से विशेष दीवान सजाया जाएगा.दीवान की शुरुआत भाई महिपाल सिंह जी द्वारा आसा दी वार के कीर्तन से होगी.सुबह 8:45 बजे से 9:15 बजे तक गुरुद्वारा के हेड ग्रंथी ज्ञानी जिवेन्द्र सिंह जी द्वारा कथा वाचन होगा तदोपरांत हजूरी रागी जत्था भाई महिपाल सिंह जी शबद गायन कर साथ संगत को निहाल करेंगे.सुबह 10:00 बजे श्री अनंद साहिब जी का पाठ होगा एवं अरदास एवं हुक्मनामा के साथ दीवान की समाप्ति सुबह 10:30 बजे होगी. दीवान समाप्ति के पश्चात मिस्सी प्रस्सादे (मिस्सी रोटी)का गुरु का अटूट लंगर चलाया जाएगा. गुरु नानक सत्संग सभा के सचिव अर्जुन देव मिढ़ा ने समूह साध संगत से प्रकाश पर्व में शामिल होकर गुरु घर की खुशियां प्राप्त करने की अपील की है.
सत्संग सभा के मीडिया प्रभारी नरेश पपनेजा ने बताया कि तीन जून को गुरुनानक सत्संग सभा से श्री हेमकुंड साहिब जी की यात्रा में गए श्रद्धालुओं का जत्था कल नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से गरीब रथ द्वारा रवाना होकर परसों 13 जून को सुबह 11.30 बजे रांची वापस पहुंचेगा.
Leave a comment