रामगढ़ जिले के पतरातु प्रखंड अंचल कार्यालय में अबुआ आवास योजना में घोर अनियमितता का कल विरोध करने को लेकर आजि मुखिया संघ ने बैठक किया।बताते चलें कि आज 15 फरवरी को प्रखंड अंचल कार्यालय पतरातु में मुखिया संघ की बैठक किया गया, बैठक में सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि अबुआ आवास में ग्राम सभा को दरकिनार करके लाभुको का चयन में घोर अनियमितता किया गया हैlप्राथमिकता के आधार पर प्रतीक्षा सूची ग्राम सभा के माध्यम से जरूरतमंद लोगो का नाम ग्राम सभा से पारित किया गया लेकिन वरीयता को अनदेखी कर उसके हिसाब से सूची न बनाकर जिन्हें ज्यादा वर्तमान में अभी आवास की आवश्यकता नहीं है वैसे लोगों को लाभ दिया जा रहा। जैसा की सूचना प्राप्त है कि विकास आयुक्त रामगढ़ के पत्रांक 1363/ जी. ग्राम दिनांक 27 /10 /2023 के आलोक में प्रखंड विकास पदाधिकारी पतरातू कार्यालय का पत्रांक संख्या 2024/ सा.दिनांक 29/12/2023 के संदर्भ में कहना है कि झारखंड सरकार की अति महत्वाकांक्षी योजना अबुआ आवास योजना नि:संदेह आवास विहिन एवं कच्चा मकान तथा गरीबों के हक की योजना है झारखंड सरकार के द्वारा आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में अबूआ आवास योजना लाभुकों से प्राप्त आवेदनों को गठित चार सदस्यों दल के जांचों उपरांत योग लाभुकों का कोटिवार जिसे लेकर कल प्रखंड अंचल कार्यालय में विरोध किया जाएगा
Leave a comment