हजारीबाग जिला के चुरचू प्रखंड के किसानों की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। मानसून के आगमन के साथ जहां जिलेभर के किसान खेतों में धान की बुआई में जुटे हैं, वहीं चुरचू प्रखंड के करीब दो दर्जन किसान अब भी 2024 में धान अधिप्राप्ति केंद्र पैक्स के माध्यम से बेचे गए धान की भुगतान राशि से वंचित हैं।
किसानों का कहना है कि उन्होंने चुरचू धान अधिप्राप्ति केंद्र के माध्यम से पिछले साल धान की बिक्री की थी, लेकिन अब तक पैसे नहीं मिले हैं। इसको लेकर कई बार पैक्स अध्यक्ष और उपायुक्त कार्यालय का चक्कर लगाने के बावजूद कोई ठोस समाधान नहीं निकला। थक-हारकर आज सभी किसान एक बार फिर उपायुक्त कार्यालय पहुंचे और भुगतान की मांग को लेकर आवेदन सौंपा। इस संबंध में जिला खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी सुधीर कुमार ने जानकारी दी कि चुरचू अधिप्राप्ति केंद्र द्वारा लगभग 700 क्विंटल धान का गबन किया गया है। मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है और जांच जारी है। किसानों द्वारा दिए गए नए आवेदन के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Leave a comment