बुढ़मू पुलिस को फिर मिली सफलता
बुढ़मू थाना क्षेत्र के बिंजा
गांव से दोनों नक्सलियों को किया गया गिरफ्तार
बुढ़मू : पुलिस ने बीती रात्रि छापामारी कर टीएसपीसी दो नक्सलियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया है,गिरफ्तार नक्सली में सुमित लहरी (हिन्देगीर थाना केरेडारी हजारीबाग) व अभिमन्यु सिंह उर्फ़ मनु (बिंजा थाना बुढ़मू जिला रांची है) जो टीएसपीसी संगठन का सक्रिय सदस्य है, दोनों के पास से तीन देशी कट्टा, दो जिंदा गोली सहित नक्सली पर्चा पुलिस ने बरामद किया है ।, मामले पर थाना प्रभारी रितेश कुमार ने बताया की उक्त दोनों नक्सली पिछले दो वर्षो से क्षेत्र में सक्रिय थे, और उत्तरी जोन के नक्सली कमाण्डार दिवाकर गंझु उर्फ़ प्रताप जी दस्ते का मुख्य सहयोगी थे, दिवाकर गंझु से मिलकर बुढ़मू, खलारी, पतरातू, हजारीबाग बड़का गांव, केरडारी, पिपरवार थाना क्षेत्र सहित अन्य क्षेत्रो में कई नक्सली घटनाओ को अंजाम दे चुके है. ज़ोनल कमाण्डार दिवाकर गंझु की गिरफ्तारी के बाद खुलासे में प्रमुखता से दोनों का नाम सामने आया था। और तब से ही पुलिस को इन दोनों को सरगर्मी से तलाश कर रही थी.
और इसी क्रम मे पुलिस को बीती रात्रि सुचना मिली थी सुमित लहरी अपने एक सहयोगी के साथ बिंजा गांव मे छुपा हुआ है. डीएसपी रामनारायण चौधरी व थाना प्रभारी रितेश कुमार के नेतृत्व मे टीम का गठन कर पुलिस ने छापामारी अभियान चलाया और मौक़े से दोनों नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस के समक्ष दिए बयान मे दोनों ने कई नक्सली वारदात को अंजाम देने की बात स्वीकार किया है. वहीं दोनों ने बिंजा छापर के कई अन्य सहयोगियों के बारे मे भी खुलासे किए है. जिसपर पुलिस उक्त सबो की गिरफ्तारी के लिए छापामारी अभियान चला रही है.
Leave a comment