धनबाद : धनबाद के सदर थाना क्षेत्र स्थित कैलाश प्रसाद अस्पताल में एक 68 वर्षीय महिला की मौत हो गई, जिसके बाद परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया। महिला को कंधे की हड्डी टूटने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। परिजनों का आरोप है कि डॉक्टरों ने महिला को एनेस्थिसिया का ओवरडोज दिया, जिससे उनकी मौत हो गई। हालांकि, अस्पताल के संचालक डॉ. आशीष बजाज ने आरोपों को निराधार बताया है। उन्होंने कहा कि परिजनों ने मरीज को पानी पिलाया था और उन्हें पोस्टमॉर्टम कराने की सलाह दी गई थी, लेकिन परिजनों ने लिखित में पोस्टमॉर्टम न कराने की बात कही।
महिला की मौत के बाद मृतका के परिवार वालों ने हंगामा कर दिया। परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाया है। वे डॉक्टर पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगा रहे थे। हंगामे की खबर मिलने पर धनबाद और सरायढेला थानों की पुलिस भी पहुंच गई। समझा-बुझा कर किसी तरह लोगों को शांत कराया गया। लेकिन, मृतका के परिजन मुआवजे पर अड़ गए। देर रात तक इस मुद्दे पर अस्पताल प्रबंधन से बातचीत होती रही। अस्पताल के संचालक डॉ. आशीष बजाज का कहना है कि आरोप निराधार हैं।
Leave a comment