रामगढ़ जिले के विश्व हिन्दू परिषद का एक प्रतिनिधि मंडल भुरकुंडा के थाना प्रभारी से मिल कर श्याम सुन्दर प्रसाद के विरुद्ध दिए गए आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज करने हेतु आग्रह किया lइस प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व कर रही दुर्गा वाहिनी की जिला संयोजिका अनामिका श्री वास्तव ने थाना प्रभारी को इस बात से अवगत कराया की श्याम सुन्दर प्रसाद के विरुद्ध कोई FIR दर्ज नहीं है, इसके बाबजूद यह व्यक्ति आदिवासी क्षेत्रों मे घूम घूम कर लोगों को भाड़का रहा है कि एक आदिवासी नेता के विरुद्ध गैर आदिवासियों ने FIR करवा दिया और यह बात श्याम सुन्दर प्रसाद ने बैनर् मे भी सारे आम लिखवा कर आंदोलन किया lथाना प्रभारी ने सकारात्मक पहल दिखाई, और प्रतिनिधि मंडल को यह पूरा विश्वास है कि थाना प्रभारी प्राथमिकी दर्ज कर लेंगे lफिर भी अगर दो चार दिनों मे प्राथमिकी दर्ज नहीं की जाती है तो आंदोलन का रुख अख्तियार किया जायेगा lइस पूरे मामले पर सभी हिन्दू वादी संगठनों का ध्यान केंद्रित है, मगर हम लोग कोई बड़ा कदम इस लिए नहीं उठा रहे है कि आदिवासी समाज मे भ्रम की स्थिति उत्पन्न नहीं हो नहीं तो श्याम सुन्दर प्रसाद जो चाह रहा है उसका उदेश्य पूरा हो जायेगा lहिन्दू संगठन आम आदिवासी भाई बहन से आग्रह कर रहा है कि समाज विरोधी श्याम सुन्दर प्रसाद को समर्थन ना दे l
Leave a comment