सरायकेला जिला के कल्याण विभाग में कार्यरत लिपिक प्रेम कुमार चौधरी ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जिला कल्याल विभाग के गेस्ट हाउस स्थित अपने आवास पर लिपिक ने इस घटना को अंजाम दिया। इधर, सूचना पाकर मंगलवार की सुबह पुलिस पहुंची और शव को फंदे से उतार कर सदर अस्पताल सरायकेला के शीतगृह में रखवा दिया। परिवार वालों के सरायकेला आने पर शव का पोस्टमार्टम कराया जायेगा। वे मूलरूप से बिहार के समस्तीपुर के रहने वाले थे। आत्महत्या के कारणों का पता फिलहाल नहीं चल पाया है।
जानकारी के अनुसार, प्रेम चौधरी जिला कल्याण विभाग में लिपिक 1 पद पर कार्यरत थे। वह गेस्ट हाउस कॉलोनी के एक सरकारी क्वार्टर में अकेले रहते थे। उनका एक पुत्र एक पुत्री है, जो बाहर रहकर पढाई कर रहे हैं। प्रेम चौधरी पर पूर्व में बरोजगार युवकों से नौकरी के नाम पर रुपये लेने का आरोप लगा था। पीड़ित युवक युवतियों ने 15 लाख रुपये ठगी करने का आरोप लिपिक पर लगाया था। इनमें कई युवाओं ने सरायकेला थाना में आवेदन देकर रुपये वापस दिलाने की गुहार लगायी थी।
Leave a comment