झारखंड की राजनीति में अर्जुन मुंडा की खास पहचान है. आम लोग हों, राजनीतिज्ञ हों, कारपोरेट घराने के लोग हों या खेल का मैदान हो, अर्जुन मुंडा सभी लोगों से आसानी से घुल मिल जाते हैं. दरअसल पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा अपनी पत्नी मीरा मुंडा के साथ महाकुंभ के स्नान के लिए प्रयागराज गए थे. बीती रात वे स्नान कर वापस झारखंड लौट रहे थे. इसी क्रम में वे अपने ट्रेन का इंतजार करते आम यात्रियों के तरह स्टेशन पर बैठे दिखे. इस दौरान उनकी पत्नी मीरा मुंडा भी साथ थीं.अर्जुन मुंडा ने खुद अपने सोशल मीडिया पर यह वीडियो पोस्ट किया है. हालांकि पोस्ट में यह साफ नहीं किया गया है कि वह स्टेशन कौन सा है, प्रयागराज या कुछ और ?
इस VIDEO को उन्होंने खुद अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. 47 सेकंड के VIDEO के साथ उन्होंने महाकुंभ की व्यवस्था की तारीफ की है. उन्होंने लिखा है कि महाकुंभ में स्नान कर आज प्रयागराज से झारखंड लौटा हूं. महाकुंभ के भव्य आयोजन के लिए केंद्र सरकार और उत्तर प्रदेश की सरकार को बहुत-बहुत बधाई. इस आयोजन का संचालन सफलतापूर्वक किया जा रहा है, जिसमें करोड़ों श्रद्धालु आस्था के इस महापर्व में भाग लेने के लिए पूरे देश और विदेश से भी आ रहे हैं.श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो इसके लिए सरकार के द्वारा सभी जगहों पर बेहतर इंतजाम किया गया है. इस भव्य आयोजन की व्यवस्था में लगे सभी लोग बधाई के पात्र हैं. सभी का बहुत – बहुत आभार.
लोगों ने तारीफ के पुल बांधे
वहीं इस VIDEO को काफी लोगों ने सराहा है. सुशील आचार्य ने अपने कमेंट मे लिखा है कि इसी को कहा जाता है आम आदमी सा व्यवहार…एक पूर्व मुख्यमंत्री, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं झारखंड का कद्दावर राजनैतिक शख्सियत मान्यवर अर्जुन मुंडा जी अपनी पत्नी के साथ एक साधारण यात्रि के रूप में प्लेटफॉर्म पर अपनी सवारी के इंतजार में…मन मोह लिए महोदय. कुंभ स्नान पुण्य प्राप्ति के लिए ढेरों शुभकामनाएं.
Leave a comment