रांची: रेलवे ट्रैक पर एक महिला का शव बरामद हुआ है. यह मामला राजधानी रांची के विधानसभा थाना क्षेत्र के नयासराय टुण्ढुल के पास की है. जहां मंगलवार की सुबह डोरिया टोली रेलवे लाइन से एक महिला का शव मिला है. महिला का शव क्षत-विक्षत अवस्था में पाया गया है. स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. खबर लिखे जाने तक महिला की पहचान नहीं हो पायी है. आशंका जतायी जा रही है कि महिला की मौत ट्रेन से गिरकर या फिर ट्रेन की चपेट में आकर हुई है.
Leave a comment