
हजारीबाग के प्रत्येक स्कूल में कक्षा 6 से लेकर 12 तक विद्यालय स्वास्थ्य एवं कल्याण कार्यक्रम का संचालन किया जाता है जिसके अंतर्गत किशोर अवस्था के किशोर किशोरियों को बेहतरीन नागरिक बनाने हेतु उनमें आवश्यक जीवन कौशल विकसित किया जा रहे हैं l
अपने प्रखंड में बेहतरीन संचालन करने वाले स्कूल के दो दो स्वास्थ्य आरोग्य दूत को सम्मानित किया गया, इसी क्रम में राजकीयकृत उर्दू मध्य विद्यालय मंडई सदर की प्रभारी प्रधानाध्यापिका, अख्तरी खातून और साइंस शिक्षिका हरीम कूदसी भी सम्मानित की गई । विद्यालय एवं स्वास्थ्य कल्याण कार्यक्रम की बेहतरीन अगुवाई उर्दू मिडिल स्कूल मंडई द्वारा किया जा रहा है। कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी,और C3 कंसल्टेंट अभिनव कुमार की मुख्य भूमिका रही ।
Leave a comment