हजारीबाग:- पेलावल ओपी प्रभारी अभिषेक कुमार सिंह द्वारा कंचनपुर काली मंदिर छड़वा डैम में 15 किग्रा. का घंटा दिया गया। मौके पर ओपी प्रभारी अभिषेक कुमार ने बताया कि कंचनपुर काली मंदिर छडवा डैम में यज्ञ होने के अवसर पर स्वेच्छा से घंटा मंदिर में दान किया। मौके पर कार्यकारी अध्यक्ष अरुण कुमार, काली मंदिर पुजारी राजेश पांडेय, कटकमसांडी पूर्वी जिप सदस्य प्रतिनिधि मनीष ठाकुर, उमेश गुप्ता विक्रम राणा आदि उपस्थित थे।
Leave a comment