रामगढ़ जिले के भुरकुंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत सयाल पोड़ा स्थित एलपी ट्रक के चपेटे में आने से दो लोग घायल हो गए जिसे स्थानीय लोगों द्वारा तत्काल भुरकुंडा सीसीएल अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने इलाज के दौरान गांधी नगर रांची रेफर कर दिया है।

जानकारी अनुसार नरेश बेसरा यामाहा बाइक पर अपने भाभी और भतीजे को लेकर घर की और जा रहा था जिस बीच विपरीत दिशा से आ रहे रफ्तार एलपी ट्रक ने अपने चपेटे में लिया घटनाक्रम में रमेश बेसरा को हांथ और सर पर चोट आई है वहीं इसतूती मिंज का एक पैर टूट गई साथ ही शरीर के अन्य हिस्सों में चोट आई है जिसे सीसीएल अस्पताल के डाक्टर ने गांधी नगर रांची रेफर कर दिया है। मौके पर किसान नेता समाजसेवी पंकज महतो ने घटना का सूचना मिलते ही घायल व्यक्ति को मदद करने तत्काल भुरकुंडा सीसीएल अस्पताल उपस्थित हुए साथ ही बढ़ती ठंड को देखते हुए घायल व्यक्ति को नये कंबल दिया गया ताकि मरीज़ को रास्ते में ठंड का सामना ना करना पड़े।
Leave a comment