Hazaribagh

रामनवमी पर्व को लेकर विद्युत कार्यपालक अभियंता सुब्रत बनर्जी ने लोगों से किया अपील

Share
Share
Spread the love

हजारीबाग: रामनवमी पर्व के दरम्यान निर्वाध विद्युत आपूर्ति हेतु विद्युत विभाग, हजारीबाग द्वारा व्यापक प्रबंध किया गया है। जहाँ पूरे जुलूस मार्ग में तारों का सुदृढ़ीकरण किया गया है,वहीं सभी ट्रांसफरमरों का भी जीर्णोद्वार संबंधि कार्य किये गए है। जुलूस के दरम्यान शहर के सभी चौक-चौराहों पर मानव बल की प्रतिनियुक्ति की गई है (सूचि संलग्न). विद्युत आपूर्ति प्रमण्डल, हजारीबाग बाग में दि०06/04/25 से 08/04/25 तक नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है, जहां मो-सं. 7070049335, रात-दिन 24 घंटा कार्यरत रहेगा। इसके लिए पालीवार कर्मचारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। कहीं भी विद्युत संबंधी कोई सूचना इस नम्बर पर दी जा सकती है। इसके अतिरिक्त क्षेत्रवार कोई भी सूचना निम्न मोबाईल सं० पर दी जा सकती है

(ⅰ) हजारीबाग शहर

सहायक विद्युत अभियंता शहरी 9431135716

(ⅱ) ह.बाग सदर प्रखंड ग्रामीण सेवा, दारू प्रखंड, झुमरा प्रखंड, विशुनगढ़ प्रखंड, बड़‌कागांव प्रखंड, केरेडारी प्रखंड

विद्युत अभियंता बाग (ग्रामीण) 9431135717

iii) करकमसांडी प्रखंड, कटकमदाग प्रखंड, इचाक प्रखंड

सहायड विद्युत अभियंता कटकमसांडी 9431135715

इसके अतिरिक्त उपभोक्ता आपात स्थिति में अपने नजदीकी पावर हाउस में सूचित कर सकते हैं।
अपील:-

  • आम नागरिकों एवं श्रद्धालुओं से अपील की जाती तार एवं अन्य उपकरणों है बिजली के पोल, तार से सुरक्षित दूरी बनाये रखें।

कोई भी झाँकी या डंडा की उँचाई बिजली के तारों से सुरक्षित नीचे रखें एवं बाँस या लाठी से भी जाने छूने का प्रयास न करें। गाड़ी या डी.जे. के उपर से खड़े होकर तार के नजदीक जाने से बचें।
कृपया सुरक्षित विद्युत वितरण व्यवस्था में अपना बहुमूल्य सहयोग प्रदान करें।
यह जानकारी एवं अपील विद्युत कार्यपालक अभियंता सुब्रत बनर्जी ने दी और की।

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Categories

Calender

May 2025
M T W T F S S
 1234
567891011
12131415161718
19202122232425
262728293031  

Recent Posts








Related Articles