जामताड़ा के मिहिजाम थाना क्षेत्र के शहरडाल कोलपाड़ा में एक गृहणी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका के परिजनों ने ससुराल वालों पर महिला को मारने का आरोप लगाया है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस अधिकारी गुलशन कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू कर दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए जामताड़ा भेज दिया है। इस मामले में पुलिस ने यूडी केस दर्ज किया है।
पुलिस के अनुसार, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। मृतका की पहचान 23 वर्षीय मोनिका राय के रूप में की गई है। मोनिका मिहिजाम की हांसीपहाड़ी की रहने वाली थी। उसकी शादी वर्ष 2021 में शहरडाल के कोलपाड़ा निवासी दीपक राय से हुई थी। दंपती की एक 3 साल की बेटी भी है। दीपक निजी वाहन चालक का काम करता है।
मृतका के परिजनों का आरोप है कि मोनिका की हत्या की गई है, जबकि पुलिस पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। पुलिस का कहना है कि रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा और उसी के अनुसार कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है और सभी पहलुओं पर ध्यान दे रही है।
Leave a comment