प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम 5 बजे देश को संबोधित करेंगे, और इसमें उनके जीएसटी सुधारों पर चर्चा करने की संभावना जताई जा रही है। साथ ही, कल यानी 22 सितंबर से नवरात्रि का शुभारंभ हो रहा है, ऐसे में वह नवरात्र को लेकर भी चर्चा कर सकते है।
बता दें कि सरकार ने जीएसटी 2.0 के तहत कई उत्पादों पर टैक्स दरों में कमी की है। अब देश में केवल 2 जीएसटी स्लैब, 5% और 18%, ही लागू रहेंगे, जबकि 12% और 28% के टैक्स स्लैब्स को समाप्त कर दिया गया है। 12% स्लैब में शामिल अधिकांश उत्पादों को 5% स्लैब में रखा गया है, जबकि 28% स्लैब के उत्पादों को 18% स्लैब में शामिल किया गया है। इसके अलावा, कुछ वस्तुओं पर जीएसटी की दर शून्य कर दी गई है, जिसका मतलब है कि इन उत्पादों पर ‘0’ जीएसटी लागू होगा, जिससे उनकी कीमतों में भारी गिरावट आएगी।
प्रधानमंत्री मोदी का यह संबोधन ऐसे समय में हो रहा है, जब भारत और अमेरिका के रिश्ते हाल के महीनों में कुछ तनावपूर्ण रहे हैं। इसका प्रमुख कारण अमेरिका द्वारा रूस से तेल खरीद पर भारत पर 50% टैरिफ लगाने का फैसला है, जिसमें अतिरिक्त 25% शुल्क भी शामिल है। इसके अलावा, ट्रंप प्रशासन ने एच-1बी वीज़ा के नए आवेदनों पर सालाना शुल्क को बढ़ाकर 1,00,000 अमेरिकी डॉलर (लगभग 88 लाख रुपये) कर दिया है, जिससे भारतीय वीज़ा धारकों में चिंता का माहौल बना हुआ है। हालांकि, ट्रंप प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यह नया शुल्क केवल नए आवेदनों पर लागू होगा, और मौजूदा वीज़ा धारकों को इससे कोई असर नहीं पड़ेगा। साथ ही, जो वीज़ा धारक वर्तमान में अमेरिका से बाहर हैं, उन्हें भी यह शुल्क नहीं देना होगा। प्रधानमंत्री मोदी ने शनिवार को अप्रत्यक्ष रूप से अमेरिका के इस फैसले का जिक्र करते हुए कहा था कि भारत को अपनी सबसे बड़ी चुनौती उन देशों पर निर्भरता से मुक्त होने की है। उन्होंने सेमीकंडक्टर से लेकर जहाज निर्माण तक के क्षेत्रों में आत्मनिर्भर बनने की दिशा में प्रयास करने की बात की थी।
Leave a comment